professional blogging क्या है और कैसे करे ?

Ad Code Here

अगर आप Blogging की दुनिया में काम कर रहे है या आप Blogging करना चाहाते है तो आज का हमारा पोस्ट professional blogging क्या है और कैसे करे ? Blogger के लिए पढ़ना बहुत ही जरूरी है। कोई भी काम को professional करने का मतलब है की हम उस काम में अपने सबसे अच्छे Skill को डाल रहे है और उस काम को और बहतर बना रहे है। 


professional-blogging-क्या-है

Professional blogging का सीधा सा अर्थ है की हम जो चीज internet की दुनिया में अच्छा जानते है उसको और बेहतर बनाकर लोगो को blog और Wabsite की help से बताये और उससे अच्छे पैसे बनाये। तो अगर आप भी Professional Blogging से Earn करना चाहाते है तो इस post को Last तक पढ़े। 


दुनिया में हर रोज अरबो लोग इंटरनेट से कुछ ना कुछ सर्च करते रहते है चाहे वो Bing में Search कर रहे हो या Google में या फिर yahoo जैसे और भी Search engine में search कर रहा हो ये सभी Search Engine search होने वाले Keyword से जुड़े हुए Wabsite के link अपने Search में दिखा देते है। 




जिससे user को अपनी जानकारी दूसरे किसी ब्लॉग या wabsite से मिल जाती है। और इससे जो लोग अपनी जानकारी को blog या wabsite की help से share करते है और जो इस जानकारी को search engine की हेल्प से इस जानकारी को blog या wabsite से Read करते है दोनों को अपनी अपनी जगह पर फायदा मिलता है। 

तो आपको इस को पढ़ कर blogging के बारे में कुछ जानकारिया मिल गई होगी और तो अब हम professional blogging की तरफ बढ़ते है की ये क्या है।  जैसा की आप सभी को मेने पहले भी बताया है की कोई भी काम को professional तरिके से करना  होता है तो हम उस काम में अपनी best Skill का Use करते है वैसे ही professional blogging है इसमें हम दुनिया को अपनी one of The best skill share करते है और इसके बदले में हमको कुछ earning होती है। 

blogging 2 तरह की होती है जो हम internet अपनी Knowledge share करने के लिए करते है और इससे हम earn भी करते है तो अब चलिए जानलेते है की blogging कितनी category में divide है और हमे कौनसी blogging करनी चाहिए। blogging मुख्यतौर पर 2 भागो में divide की गई है। 
  1. personal और hobby blogging 
  2. professional blogging 

Personal और Hobby Blogging 

ये ऐसे Blogger होते है जो केवल अपनी जानकारी को internet पर share करते है और इस से कुछ भी पैसे कमाना नहीं चाहाते है ये ब्लॉगर केवल अपनी Hobby के लिए blogging करते है इनका blogging करने का कोई भी टाइम नहीं होता है ये एक दिन में 2 पोस्ट भी लिख सकते है या 1 year में 1 पोस्ट इनको केवल अपनी जानकारी को Free टाइम में लोगो तक पहुंचना अच्छा लगता है। 


ये किसी भी तरह की जानकारी को अपने ब्लॉग में शेयर कर देते है इनका कोई particular Topic नहीं होता है जिस पर ये blogging करते है ये अपने ब्लॉग पर हेल्थ, फ़ूड, टेक्निकल, इलेक्ट्रॉनिक,या कोई स्टोरी कुछ भी पोस्ट कर सकते है।

professional Blogging 

ये ब्लॉगर ज्यादातर Full time Blogger होते है अगर आपको नहीं पता की Full time blogger क्या होते है तो में आज आपको इन ब्लॉगर के बारे में जानकारी दुगा। अक्सर full Time blogger वे होते है जो केवल ब्लॉग्गिंग करते है और इससे पैसे Earn करते है इन ब्लॉगर का एकमात्र व्यवसाय या business blog होता है ये अपना सारा time blogging करने में लगते है और इससे ही इनको अच्छा पैसा मिलता है जिस से इनको किसी और काम को करने की जरुरत ही नहीं पड़ती। 

आज के टाइम में ब्लॉग्गिंग बहुत ही trending business है जिससे कोई भी कर सकता है और इसे करने के लिए कोई Selected Topic नहीं है इसको आप जिस Niche में सबसे अच्छे है उस पर कर सकते है चाहे आपको food cooking करना अच्छा लगता है या आपको Beauty tips देना अच्छा लगता है आप कोई भी एक Topic  ले और उस पर blog लिख सकते है। 

blogging से पैसा कैसे Earn करे  

वैसे तो एक अच्छा ब्लॉगर अपने blog के जरिये सभी जगह से पैसे earn कर सकता है But अगर आप एक New blogger है और आपने हाल ही में अपना एक New blog बनाया है जिस पर आपकी monthly Traffic 1 से 2 thousand के Around आते है तो ऐसे में आपको blogging से पैसे Earn करने में कुछ Time लग सकता है ऐसे में अगर आप कुछ पैसे कमाने चाहाते है तो आपको हमारे दुवारा निचे बताये गए Earning source का इस्तेमाल कर सकते है  Monthly कुछ Earn कर सकते है। 
  1. Advertising  
  2. Affiliate links 
  3. Ebooks Publishing 
  4. Online courses 
इन Earning source से आप Monthly Basses पर अपने Blog से कुछ पैसे Earning कर सकते है। 

Professional Blogging कैसे करे 

Professional blogging एक ऐसा जरिया है जिस से आप Internet से अपनी सोच से भी ऊपर के पैसे कमा सकते है और ये blogging करना सभी के बस की बात नहीं है। आज अगर Blogging की दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाली blogging को professional blogging कहते है। इस blogging में आपकी केवल महनत या लगन ही नहीं आपको एक अच्छा plan और strategy की बहुत ज्यादा जरुरत पड़ती है। 

क्योकि इस blogging को अगर हम सबसे कठिन और blogging का king भी कहे तो गलत नहीं है। एक अच्छा professional blogger बनने के लिए आपको 3 से 4 year आराम से लग जायेगे। और अगर आप blogging की field  में बहुत पहले से काम कर रहे है और आपको blogging की सारी Basic और advance knowledge  है तो आपको अपने blog को एक अच्छा खाशा blog बनाने में कम से काम 1 Year या इससे ऊपर तो लगाना ही है। 

Blogging एक ऐसा Niche है जिसमे आपको अपने टाइम का पक्का होना बहुत ही जरूरी है और अगर आप ने ऐसा नहीं किया तो आप कभी भी एक अच्छे blogger नहीं बन पाओगे। इस filed में आपको अपने मन को अपने control में रखना होगा और आपको धैर्य रखना होगा। क्योकि इंसान का मन बहुत ही आलसी होता है जो आपको कहि पर भी लगन से काम नहीं करने देगा आपको अगर एक इस World में अपने आपको एक success बनाना है तो आपको अपने मन की इस आलस्य को दबाना है और अपने काम पर निरंतर और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ना है।  


आज India के blogging के Father कहे जाने वाले  Amit Agarwal जिन्होंने अपने Pession blogging के लिए अपनी company से Jub को छोड़ दी और दिन रात एक कर के आज उन्होंने इस internet की दुनिया में वो मुकाम हाशिल कर लिया है।  जो उन्हें किसी कम्पनी में जॉब करने से कभी नहीं मिलता आज वो इंडिया के top 10 blogger की list में 1  number पर आते है और वो आज अपनी blogging से इतना earn कर रहे है की वो अपनी खुद की एक कम्पनी खोल सकते है। 

दोस्तों में आपसे ये कभी नहीं कहता की blogging को अपना Pession बनाओ में आपको ये कहता हु की अपने Pession को blogging बनाओ चाहे आपको किसी का भी Pession हो आपको अगर खाना बनाने का Pession है तो आप खाना कैसे बनाये इस बारे में लिखो मुझे Tech और Motivasonal Topic पर लिखना अच्छा लगता है। इसलिए में इन पर लिखता हु Pession चाहे कोई भी हो आपको उस के बारे में लिखना आना चाहीये और यही success blogger की पहली कड़ी है। 

professional blogger बनने के कुछ important Tips 

अगर आप एक Professional blogger बनना चाहाते है तो मेने यह पर कुछ Important Tips दिए है जिनको अगर आप One by One Follow करते है तो आपको इस Field में Success पाने में कुछ हेल्प कर सकती है। 

Unique बने 

आजकल इस Internet के युग में हर कोई Blogging में Success होना चाहता है पर Success वो लोग ही होते है तो unique content लिखते है। आप यह पर कुछ सोच में जरूर पड़ गए होंगे आप सोच रहे होंगे की आप तो अपने सभी आर्टिकल unique ही लिखते है कहि से भी content copy नहीं करते है फिर भी आपका blog क्यों नहीं रैंक हो रहा है ? तो में आपको ये बात बता दू की यहां  पर unique का मेरा मतलब अपना content बिना कहि से कॉपी कर के लिखना नहीं है में मतलब है की आप unique टॉपिक पर अपना Content लिखे।

जिसे इंटरनेट पर किसी ने ना लिखा हो और उस content को लोग सबसे ज्यादा search कर रहे हो। तो अब आपको लगेगा की ऐसा कोई भी content नहीं है जिसे किसी ने ना लिखा हो और उससे लोग सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हो। हां में ये मनाता हु की internet पर कोई भी ऐसा content नहीं बचा है जो unique हो और उसे सबसे ज्यादा लोग Search कर रहे हो।  

तो इसके लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर Content लिखना चाहीये जिस पर काम से काम लोगो ने  लिखा हो और ज्यादा से ज्यादा लोग सर्च कर रहे हो इससे आपका ब्लॉग जल्द से जल्द Rank करेगा। अगर आपको नहीं पता है की Trending Topic कहा से सर्च करे तो इसके लिए आप google Trend जिसे साइट की हेल्प ले सकते है आपको यह पर Free में ट्रेंडिंग टॉपिक मिलजाएँगे। 

passionate या धैर्य रखे  

ब्लॉग एक ऐसा workplace जहा आपको Passionate या धैर्य रखना बहुत ही जरूरी है क्योकि इसमें आपको success होने के लिए महीनो या सालो भी लग सकते है ये आप पर निर्भर है की आप ब्लॉग्गिंग को लेकर कितना serious है क्योकि blogging में success होना इतना आसान नहीं है और अगर आपने कड़ी महनत और लगन से इसमें success हाशिल कर ली फिर भी आपको इस जित को नियमित रखने के लिए और अधिक महनत करनी पड़ेगी।

क्योकि Internet पर हर रोज लाखो blog create होते है और success होते है आपको नियमित रूप से इस race में आगे जाना होगा। और अगर आप अपने blog से जल्द पैसा कमाना चाहाते है तो ये blogging field आपके लिए नहीं है इसमें आपको अपने दिल और दिमाक को काबू में रखना होगा और आगे आना होगा। 

दुसरो के blog को पढ़े     

एक अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए जितना जरूरी अच्छा लिखना आना जरूरी है उतना ही जरूरी है अपने से ऊपर के blog को पढ़ना और उनकी Ranking Strategy को follow करना बिना उनके content को copy किये। क्योकि एक blogger कभी भी पूरी तरह से blogging का expert ही बनता है क्योकि ये एक ऐसी jub है जिसमे अगर कितना ही blogging का बड़े से बड़ा धुरंधर ही क्यों ना आ जाये इसको कभी भी पूरा नहीं समझ पायेगा उसे कभी न कभी दूसरे ब्लॉग से information को लेना तो पड़ेगा। इसलिए आप भी पढ़ना ना छोड़े क्योकि इससे ही आप अपने इस Cerrier को Safe रख पाएंगे। 

Copy cat ना बने 

आप सभी को तो पता ही होगा की इस Field में copy cat की कोई vealue नहीं है और अगर आप भी copy cat की Strategy अपने blog पर use करते है तो आप field में ज्यादा दिन तक नहीं रुकने वाले क्योकि Internet पर information की कोई कमी नहीं है कमी है तो केवल unique information की अगर आप ऐसे में copy cat की तरह दुसरो के blog के आर्टिकल को copy करेंगे तो आपके blog को कोई नहीं पूछेगा और आप जल्द ही अपने इस cerrier को खो देंगे। इसलिए आप केवल अपना खुद का content बनाये इसको कॉपी कैट की तरह दुसरो के site से कॉपी ना करे। 

एक ही Niche को अपने blog में use करे 

अगर आप अपने साइट या अपने ब्लॉग को रैंक करना चाहाते है और visitor को बार बार अपनी तरफ खींचना चाहाते है तो आपको अपने niche को select करना होगा और इससे आपके ब्लॉग में royal visitor आने शुरू हो जायेगे जिन से आपके ब्लॉग को Ranking boost up मिलेगा और आपके blog को google के fist पेज में ranking मिलेगी। तो इसलिए एक niche ले जिसमे आपको interest है और उस पर काम करने लग जाइये। 

अपनी niche के दूसरे ब्लॉग पर guest Post करे 

अगर आप blogger है और आप SEO Techniques जानते है तो आपको ये जरूर पता होगा की बैकलिंक क्या होती है और ये कैसे हमारे ब्लॉग या व Wabsite को Rank करने में Help करती है। guest post भी Do follow Back link बनाने और हमारे site को Rank करवाने में बहुत ज्यादा Help करती है। ये हमारे ब्लॉग को दूसरे popelur blog से do follow या Follow लिंक Generat करती है जिससे हमारे ब्लॉग के बारे में information गूगल तक पहुचती है। और साथ ही बैकलिंक ही ranking करने का सबसे ज्यादा peoplear trick है और गूगल भी guest post के दुवारा मिली बैकलिंक वाली साइट को ज्यादा रैंक करता है।    

Income Sources को बढ़ाये 

अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आरहा है और आपको लगता है की आपका ब्लॉग Rank तो हो रहा है लेकिन आपकी Earning बहुत ही काम हो रही है तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग में advertising के आलावा भी और बहुत सारे earning Sources को Use कर सकते है जिससे आपको अच्छी earning होगी। आप अपने wabsite पर affiliate marketing, banners, promotions, content writing, और wabsite promotion को अपने blog में ला सकते है जिससे आपको और ज्यादा पैसे earn होंगे। 

blogging goal को set करे 

आप अपने blogging creear को long टाइम तक रखना चाहाते है तो आप अपने blog साइट का एक goal select करे और साल के end तक अपने selected Goad को achieve करे आप पहले छोटे goal रख सकते है और जैसे जैसे site की ranking बढ़ेगी आपको अपने Goal को और भी कठिन बनना है और End of the Year आपको वो goal achieve करना है। 

अपने blog को update करते रहे 

एक professional blogger हमेशा अपने ब्लॉग को update करता है और इससे उसकी traffic हर रोज बढ़ती जाती है इसलिए अगर आपके मन में प्रोफेशनल बनने की इच्छा है तो आप पर हर रोज अपने blog को update करे अपने user के comment का जवाब दे और उनकी प्रोब्लेम को ठीक करने के लिए उन्हें ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताये जिस से Royal user की ट्रैफिक बैठेगी और अगर आपका पोस्ट गूगल में रैंक नहीं है फिर भी पोस्ट rank करने लगेगा। 

professional blogger कैसे अपनी पोस्ट लिखते है 

दोस्तों जैसा आपको सुनने में आता है की सबसे आसान काम और सबसे अच्छी Earning Professional blogger की होती है तो ये बात सही है परन्तु ये बात बिलकुल भी ठीक नहीं है की एक blogger का काम सबसे आसान होता है एक ब्लॉगर को अपने यूजर के लिए रातभर जग कर भी content लिखना पड़ता है और कभी कभी तो उसे पूरी रात अपने यूजर के सवालों के जवाब देते निकालनी पड़ती है। इसलिए ये कहना गलत है की blogger की life सबसे आसान life होती है। 

और आखिरी में जीवन में किसी भी मुकाम को हाशिल करने के लिए उसके बिच के काँटों को न देख कर उस मुकाम को हाशिल करने के सुख को देखना चाहीये रस्ते के कांटे खुद ही अपना रास्ता मोड़ लगे। 
तो आज के लिए इतना ही आशा करता हु की आज की मेरी मेहनत आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको इस पोस्ट की कोई भी बात आपके काम आई है तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा share करे और ऐसे है Technical और motivational पोस्ट पाने के लिए Nuswami Technical को subscribe पर क्लिक कर के हम से जुड़  हमारी सारी  notification अपने Mobile या Computer मे पा सकते है

Thunk You!.....

2 Responses to "professional blogging क्या है और कैसे करे ?"

  1. Aapne bahut hi kamal ki jankari share ki hai aapka yah article padhke mujhe bahut kuch sikhne ko mila thanks for sharing this valuable article

    www.wikihindi.org.in

    ReplyDelete

Article Top Ads

Central Ads Article 1

Middle Ads Article 2

Article Bottom Ads