आधार कार्ड क्या है ? आधार कार्ड की पूरी जानकारी हिंदी में

Ad Code Here

आज के इस digital जमाने के दौर में हम कुछ भी काम करने जाए हमसे हमारा Id proof मांगते है जिसमे  सबसे ज्यादा और सभी काम में Use होने वाला Id Proof आधार कार्ड है और आज हम इस पोस्ट में हम आधार कार्ड क्या है ? आधार कार्ड की पूरी जानकारी हिंदी में जानेगे तो ज्यादा टाइम ना लेते हुए आज के इस पोस्ट को start करते है।


आधार-कार्ड-क्या-है-आधार-कार्ड-की-पूरी-जानकारी-हिंदी-में

आधार कार्ड ये हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है आज हम कहि भी जाये चाहे हम  कोई document बनाना चाहे ये बैंक में अपना account open करवाना चाहे या फिर कोई online exam का form भरना चाहे सभी जगह पर आधार अनिवार्य है। 




अगर आप भारतीय नागरिक है तो आपको आधार कार्ड के बारे में जरूर पता होगा क्योकि आधार कार्ड ही एक ऐसा कार्ड है जो आपके सभी document में काम आता है अगर आप कहि पर जा रहे है तो आप केवल आधार कार्ड से अपनी पहचान बता सकते है।  


आधार कार्ड भारत सरकार के दुवारा चलाया गया एक ऐसा Unique identification Number है जिनमे आपकी सारी जानकारी होती है जैसे की आपका क्या नाम है आप क्या काम करते है , आप कहा पर रहते है ,आपकी क्या उम्र है ,आप की शादी हुई है या नहीं हुई है , जैसी आपकी सारी  जानकारी इन Unique identification Number में Save होती है और कोई भी document में अगर आप आधार कार्ड लगते है तो वो डॉक्यूमेंट आपसे आदरकार्ड में save जानकारी लेता है। 



आधार कार्ड की शुरुआत कब हुई और इसको कोन चलता है। 



भारत में सबसे पहला आधार कार्ड number 29 सितम्‍बर 2010 को जारी किया गया था और अब आधार card हर भारतीय नागरिक के लिए अनिवार्य है अब आधार कार्ड 5 साल के बच्चे से लेकर सभी उम्र के लोगो का बन सकता है। और आप आधार कार्ड को अपने नजदीकी e mitra पर भी बना सकते है। आपको इस कार्ड को बनाने के लिए 150 रूपये देने होंगे और कुछ id proof देने होंगे। 





इस कार्ड को भारतीय लोगो को अपनी पहचान बताने के लिए इस योजना को शुरू किया गया था भारत के प्र्त्येक नागरिक को ये कार्ड एक नई पहचान दिलाएगा और अब सरकार ने इस योजना की जन जन तक पहुंचने के लिए इस योजना को UIDAI को सौप दिया है Unique Identification authority Of India ( UIDAI ) का पूरा नाम है ये भारत के प्रतेक कार्ड की details को safe रखती है और नए आधार कार्ड को जारी करती है।


आधार कार्ड कैसे बनाये 


आधार को बनाना बहुत ही आसान है पहले ये कार्ड केवल कैम्प में बनता था लेकिन अब आप इस कार्ड को किसी भी ई मित्र से बना सकते है। और अब में आपको निचे कुछ Tips दे रहा हु जो आपको आधार कार्ड बनाने में कुछ हेल्प करेगी।




  • आधार कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी आधार कार्ड कैंप में जाना होगा अगर आपके पास कोई आधार कार्ड कैंप नहीं लगा है तो आप अपने नजदीकी इ मित्र में जा सकते है और वह से आधार कार्ड को applying from ले। 
  • applying from को आप आराम से पढ़े और वह पर ये कुछ जरूरी जानकारिया भरने को कहेगा आपको जो required Information है उनको भरना है ओर जो Document इस applying From के साथ attach करना है उनको attach करे। 
  • अब आपको सारी जानकारिया और document लगाकर उस From को Ready कर के अपने ई मित्र Center जाये और यह पर आपको एक पर्ची दी जाएगी जिसमे आपका number लिखा होगा जब तक आपका number ना आये आप वह पर इंतजार करे और number आने पर आपको अंदर verification के लिए बुलाया जायेगा आपको अंदर जाना है। 
  • अब आपने जो From और Document Ready किये थे उनको यह पर Submit करना है। 
  • अब आपके कुछ scene किये जायेगे आपको सबसे scanner पर अपनी उंगलियों और अंगूठे के को scene करना होगा और आपकी आखो की रेटिना का भी scene होगा जब आपके सारे scene पुरे हो जायेगे तो आपसे कुछ जानकारिया पूछी जाएगी जिनको आपको सही सही बताना है 
  •  अब आपसे जो जानकारिया पूछी जारही है उससे वो check करें की आपने From को सही से तो भरा है ना यह पर आपसे आपका नाम आपकी उम्र और आपका पता पूछा जायेगा आपको सभी जानकारिया उनको बता देनी है। 
  • जब आपका verification पूरा हो जायेगा तब आपको एक recipe दी याजेगी जो आपके आधार कार्ड  apply किया गया है उसका proof है।  आपको इस recipe को संभालकर रखना है इससे अगर आपके पास आपका आधार कार्ड नहीं पहुचता है तो आप इस recipe के Number की हेल्प से अपने आधार card का online print ले सकते हो और उसे Use कर सकते हो। 
  • आपका आधार कार्ड बनने और आप तक पहुंचने में 30 से 40 दिन आराम से लग जायेगे और अगर आपने आपने आधार कार्ड बनवलिया है और आपके आधार कार्ड apply के 40 दिन पुरे हो गए है तो आप अपने आधार कार्ड का online print निकलवाले क्योकि वो आधार कार्ड आप तक ना पहुंचे के कारण वापस UIDAI  के पास submit हो गया है। 
भारत सरकार के दुवारा जारी आधार कार्ड को बनाना अब बहुत ही आवश्यक हो गया है क्योकि अब आप के दुवारा जो भी Govt काम किया जायेगा उसमे सबसे पहले आपसे आधार कार्ड को देने को या submit करने को कहेगे अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप किसी भी  from को नहीं apply कर सकते इसलिए आज ही आप अपने नजदीकी E mitra center या नजदीकी आधार कार्ड कैंप में जाये और वहां से अपना आधार कार्ड बनवले। 




आधार कार्ड आपको एक ऐसा Unique Number प्रदान करता है जिसको आप फिर कभी भी नहीं बदल सकते क्योकि आधार कार्ड को बनवाते Time आपके आखो की रेटिना और हाथो की उंगलियों का जो प्रिंट लिया था वो इस कार्ड में save हो गया है जो बार बार नहीं बदलते। और अगर आप फिर भी New आधार कार्ड बनाने की कोशिस करेंगे तो ये आपको पहले से बना हुआ है ये कहकर reject कर देगा।  

आधार कार्ड में क्या जानकारी Save रहती है। 

  
मुख्यतौर पर आपके आधार कार्ड में ये जानकारिया Save रहती है जिनको मेने निचे point के दुवारा आपको बताया है अगर आप जानना चाहाते है की आपके आधार कार्ड में आपकी कौन कौनसी जानकारिया Save है तो आप निचे से इन जानकारियों को पढ़ सकते है। 

  1. व्यक्ति का पूरा नाम 
  2. आधार Number 
  3. व्यक्ति का contect number या mobile Number 
  4. नामांकन Number 
  5. व्यक्ति का पूरा पता वो किस जगह पर रहता है और मकान नंबर 
  6. व्यक्ति की Date of Birth 
  7. व्यक्ति का SEX क्या है पुरुष है या महिला 
ये सारी जानकारी आपके आधार कार्ड में Save रहती है और इन्ही जानकारी का उपयोग कोई भी from भरने पर किया जाता है। 

आधार कार्ड को बनवाने का मुख्य उद्देश्य क्या है


आधार कार्ड को बनाने का मुख्य उद्देश्य है की सभी भारतीय जो India में रहते है उनको एक Unique identity पहचान मिल जाये जिस से वो अगर कोई भी काम करने जाये तो उनको उस काम को करने में आसानी हो और सभी From में इस कार्ड का इस्तेमाल किया जाये। इस कार्ड के भारत के प्रतेक नागरिक की पहचान की जाये।


आधार कार्ड बनवाने के क्या फायदे है। 


आधार कार्ड का सबसे बड़ा फ़ायदा उन लोगो को होता है जो travel करते है पहले ट्रेवल करते समय उनको बहुतसारे id proof को अपने साथ ले जाना पड़ता था जिससे वो भारतीय है उसका प्रमाण होता था। और इतने सारे id proof अपने साथ रखना बहुत मुश्किल का काम होता है ,लेकिन अब अगर आप कहि पर भी यात्रा करते है तो आप केवल एक id proof  आधार कार्ड को अपने साथ लेजा सकते है जिस से आप कहि पर भी यात्रा करते है तो वो आपके भारतीय होने का proof है उसमे आपकी सारी Detail मौजूद है जिस से आपको कोई और proof की जरुरत नहीं पड़ेगी।



आधार कार्ड अब आपके ऑनलाइन भी बहुत काम आएगा क्योकि अगर आप किसी bank में अपना account open करवाना चाहाते है या आप passport और ट्रेन टिकिट जैसे ऑनलाइन book करवाना चाहाते है तो आपका ये सारा काम आधार कार्ड से हो जायेगा  और इसमें आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं उठानी पड़ेगी और इसके साथ ही अगर कोई आपसे online अपनी id proof देने को कहे को आप अपनी id proof की जगह पर आधार कार्ड के number उसको online दे सकते है




आधार कार्ड की help से गरीब लोगो को अपना bank account open करने के लिए इधर उधर document के लिए फिरना नहीं पड़ेगा। क्योकि अब सारे बैंक में  आधार कार्ड से अकाउंट खोले जा सकते है। और इससे गरीब किसान को जो Lpg subsidy मिलती है वो आधार कार्ड बैंक में register होने पर मिलेगी। और साथ ही जो नई योजनाए भारत सरकार भारतीय लोगो के लिए चला रही है उनमे भी इस कार्ड होना अनिवार्य नहीं तो आप उन योजनाओ का लाभ नहीं उठा पाओगे।

वर्तमान सरकार के दुवारा चालू की गई "जन धन योजना " के भी bank खाते केवल आधार कार्ड से ही खुलवा सकते है इन जन धन योजना के खाते में सरकार दुवारा चलेगी नई योजनाओ के पैसे आते है। और वो पैसे सिर्फ इस bank Account में ही आते है जो आधार कार्ड के दुवारा खुलवाया गया है।



जिस तरह सरकार अपने सभी कामो में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है उसी तरह आगे भविष्य में जितने भी government और online या shopping के काम होंगे उन सभी को आप आधार कार्ड सही Use कर सकते है अब cashless India योजना के अंतर्गत आप अपने बैंक account से सिर्फ इसी कार्ड की मदद से पैसे pay करना किसी दूसरे bank account में transfer करना या आधार कार्ड की help से अपने बैंक account में पैसे ले सकते है।


आधार बनवाने के लिए क्या Document चाहिए 


अगर आपने अभी तक अपना आधार नहीं बनवाया है और अब आप बनवाना चाहाते है तो में आपको यह पर इस कार्ड को बनवाने के लिए क्या के Document चाइये इसके बारे में Detail में बताउगा जिससे आप अपना कार्ड बनवाने के लिए बार बार document के लिए चककर न निकले और आप आसानी से अपना आदर बनवाले।

id proof Document  


इन डॉक्यूमेंट से आपका नाम और आपकी कुछ besic जानकारिया ली जाती है अगर आपके पास इनमे से कोई भी डॉक्यूमेंट है तो आप उनको ले सकते है क्योकि ये आपकी id का proof है और इससे आपका आधार बनेगा। 

  1. Passport 
  2. PAN Card 
  3. Ration/ PDS Photo Card 
  4. Voter ID 
  5. Driving License

अगर आपके पास इनमे से कोई भी डॉक्यूमेंट है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते है और इन् डॉक्यूमेंट से आपका आधार आसानी से बन जायेगा। 



तो दोस्तों आज के लिए इतना ही आशा करता हु की अब आपको आधार कार्ड के बारे में सारी जानकारिया मिल गई होगी और अगर आप अपना आधार बनाना कहते है तो उसकी भी आपको जानकारी मिल गई होगी अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे और अगर आप ऐसे ही Technical और motivational पोस्ट कहते है तो आप हमारे ब्लॉग Nuswami Technical को Subscribe पर click कर के हम से जुड़ सकते है। 

Thunk you !.....

1 Response to "आधार कार्ड क्या है ? आधार कार्ड की पूरी जानकारी हिंदी में "

Article Top Ads

Central Ads Article 1

Middle Ads Article 2

Article Bottom Ads