Samsung Phone Ko Hard Reset/Format Kaise Kare in hindi?
27 Apr 2018
1 Comment
Ad Code Here
Samsung Phone Hard Reset
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आप को Samsung Phone Ko Hard
Reset/Format Kaise Kare? इस के बारे जानकारी दुगा दोस्तों अगर आप के पास Samsung
brand का कोई Smartphone चाहे वह पुराना हो या letest version का हो ये trick सभी samsung के handset mobile
phone में काम करेगी
किसी भी कम्पनी या ब्रांड का स्मार्ट phone को reset करने का एक ही मतलब होता
है अगर आप को phone reset करने का मतलब नही पता है तो अब सब से पहले phone
reset क्या होता है ये जान ले
दोस्तों अगर आप का phone बहुत ज्यादा hang हो रहा है
या आप के mobile में आप ने partten लॉक को बार बार गलत लगाने से phone permanent
lock हो गया है या आप का phone बहुत ज्यादा गर्म होता है तो उस समय हम phone को
hardreset करते है hardreset करने से हमारे phone सा सारा data हमारे mobile phone
से remove हो जायेगा चाहे वही ऑडियो फाइल हो या विडियो फाइल हो या फिर कोई
एंड्राइड एप्लीकेशन हो या आप की कोई भी फाइल हो वह सभी को आप के handset से remove
कर देगा और आप उस data को फिर कभी भी वापस recover नही कर सकते जब आप का
smartphone पूरी तरह से reset हो जायेगा तो आप का phone फी से new phone की तरह
वर्ड करेगा और आप का phone हनग और गर्म भी बहुत कम होगा दोस्तों किसी भी handset
smartphone को reset करने का तो एक ही मतलब होता है लेकिन Phones Features और User Interface के हिसाब से हम इन्हें
अलग-अलग तरीके से hard reset/format कर पाते है.
Samsung Company के Galaxy
Series के Smartphones सबसे ज्यादा Famous है. चाहे वो Samsung
Galaxy 8 हो या Galaxy J Prime सभी फ़ोन एक से बढकर एक है. लेकिन इस series
के कुछ फ़ोन ऐसे है जिनमे हमें प्रॉब्लम देखने को मिलता है, कभी-कभी हमारा फ़ोन Calling
के द्वारा Switch off हो जाता है या Hang करने लगता है Storage
Full हो जाने की वजह से,
तो ऐसे में हमें जरुरत होता है. Samsung Phone hard
reset/format करने का और यहाँ पर मैंने कुछ Easy और best तरीको के बारे में बताया
है Samsung Phone Ko Hard Reset/Format करने के लिए, इन तरीको का Use करके हम लगभग सभी Samsung
Smartphone को reset कर सकते है. जैसे की... Samsung
Galaxy A Series, Samsung Galaxy J Series etc.
Samsung Phone Ko Hard Reset/Format Kaise Kare?
जब भी हम कोई Phone Format करने जाते है तो हमें ये लगता है की Factory
Reset और hard Reset दोनों एक चीज़ है लेकिन अगर technically
देखा जाये तो यहाँ दोनों एक दुसरे से अलग है और हम इन दोनों Technique
का use अलग-अलग तरह से Phone Format करने के लिए Use कर सकते है.
Factory Reset करने पर हमारे Phone का Hardware
और Software Complete Format हो जाता है. यानि Phone में मौजूद सभी चीज़े reset हो जाते है. जबकि
Hard Reset करने पर Phone का केवल hardware
Format यानि reset होता है, और Hard
Reset technique Factory reset का एक पार्ट है.
बहुत ही कम फ़ोन में हमें Factory Reset और Hard
Reset दोनों का Option मिलता है. अगर samsung Phones की बात करे तो इसमें हमें
के Factory Reset का Option मिलता है. अगर हमें Samsung
Mobile Format करना है तो इसके लिए हम बस Factory reset Technique का use कर सकते है. यहाँ पर दो
तरीके के Samsung Phone Hard Reset or Factory reset technique के बारे में बताया गया
है. हम अपनी सुविधा अनुसार कोई भी use कर सकते है. तो चलिए
देखते है...
#1: Samsung Phone hard Reset Ya Factory Reset करने का पहला तरीका:
दोस्तों किसी भी phone को Hard Reset करने या Factory Reset करने का अलग अलग तरीका होता है अगर आप के पास samsung
का mobile phone है तो आप निचे हमारे दुवारा बताई गई technique का use कर के आसानी
से अपने samsung mobile को HardReset या Factory Reset कर सकते है samsung के phone को Reset करने के लिए हम
samsung के phone का होम button का use करते है और इसक्र use के साथ ही हम अपने
samsung mobile को Reset कर सकते है
आप को samsung के phone को Reset करने के लिए सब से
पहले अपने samsung के phone को Switch ऑफ करना होगा Switch ऑफ में ही आप अपने
mobile को Reset कर सकते है जब हम phone को स्विच off करने के बाद हमको samsung
phone का volume Up Button और उसके बाद Home button और Power button को एकसाथ
दबाये रखना (Prees) करना होगा और जब आप के mobile की स्क्रीन पर samsung compeny
का लोगो आ जाये टब आप इन button को छोड़ सकते है
जब आप की screen पर samsung logo आएगा उसके कुछ देर बाद आप के सामने एक black
background की screen पर कुछ red या blue color के option देखाई देगे टब हम को
अपने mobile की volume button को use कर के उन option में से Wipe
Data/ Factory reset Option Select करना होगा और इनको
Confirm करने के लिए आपको आपके mobile के होम button पर click करना होगा
जब हम Home button पर click कर के Data/
Factory Reset option को Confirm कर लेते है तो आप के
mobile की screen पर एक और option आजाता है जिस में आपको yes या no दो option
दिखाई देगे जिन मेसे आपको yes पर click करना होगा
जब आप yes पर click कर देते है तो आप के पास एक और
new windo आजायेगी जिसमे आप को user data को delete करने के बारे में बताया जाता
है और हमारा user data delete किया जाता है जब हमारा सारा user data delete कर
दिया जाता है जब user data delete पूरी तरह से हो जाता है तब हमे अपना samsung के
phone को reboot करना होगा
#2: Samsung Phone hard Reset Ya Factory Reset करने का दूसरा तरीका:
दोस्तों हमने अभी आपको ऊपर के आर्टिकल
में samsung के phone को reset करने का पहला तरीका बताया है परन्तु पहले तरीके में
हर कोई लोग samsung के mobile phone को reset नही कर सकते है क्युकी पहले तरीके
में आपको samsung के हर model नंबर के हिसाब से उसके button को prees करना होता है
इसलिए Users के लिए यह दूसरा तरीका सबसे Best है Samsung
Phone hard Reset or Factory reset करने के लिए.
दोस्तों इस तरीके में आप को बिना smartphone का switch off करे Direct
Interface का use करके Format कर सकते है.और ये तरीका Users
के लिए बहुत ही सरल है इस trick का use कर के आप किसी भी samsung के phone को Hard
Reset और factory reset कर सकते है तो अब ज्यादा time ना लेते हुए चलिए सुरु करते
है..
दोस्तों सभी mobile phone में हमे data reset और backup का एक option होता है
जिसका इस्तेमल करके हम अपने mobile phone के किसी भी प्रकार के data को cloud
storage में दल सकते ही इसके लिए आप free cloud storage का इस्तेमाल कर सकते है
जिसमे आप google cloud storage का use कर सकते है इसमें आप को 15gb तक का free
storage मिलता है जब आप अपने important data को cloud में save करलेते हो टब आप
अपने mobile को reset कर सकते ह क्योकि इससे आप का important data delete नही होगा
Samsung Phone Setting में हमें एक Backup
& reset Option मिलता है. इस Option का Use करके हम Phone को Hard
reset या Factory reset कर सकते है. इसके लिए पहले आप को अपने mobile phone
की settings में जाना होगा जब आप settings में आ जाये फिर आपको को settings में Backup & reset option को search करना होगा और फिर उस पर click करना होगा जब हम Backup
& reset option पर click कर देगे तब हमे बहुत सारे Option
दिखाई देंगे, हमें इस option में से Factory
Data Reset option Select करना होता है
Factory data Reset Option पर क्लिक करने के बाद
हमें बस एक blue color के एक button पर click करना होता है जिस पर Reset
Device लिखा होता है और हमारे फ़ोन का सारा Data जैसे की Photo,
Music, Video, Images, Apps और Other user Data सब कुछ Delete
हो जायेगा और हमारा Phone Completely Format हो जायेगा.
तो दोस्तों आज का हमारा ये पोस्ट आप को कैसा लगा हमे लिख कर जरुर बताये और अगर
आप ऐसे ही टेक्निकल news पढ़ना कहते है तो आप हमारे ब्लॉग www.nuswami.com
पर अपना email डालकर सब्सक्राइब कर सकते है ताकि हम जब भी कोई new पोस्ट लिखे आप
को उसकी जानकारी आपके email के दुवारा मिल सके
!!धन्यवाद!!
Genrerating Link.... 15 seconds.
Your Link is Ready.
Main apnaa password bhool gaya tha aur mere paas format karna tha to apke post meri bohot madad kiya.
ReplyDeletedhanyabaad.