Mobile phone ki ye satting kbi bhi important call missed nhi hogi

Ad Code Here

 हेलो दोस्तों कैसे हैं आप आज के इस पोस्ट में मैं आपको जियो सिम में कॉल फॉरवर्ड करना सिखाऊंगा और कॉल फॉरवर्ड के फायदों के बारे में जानकारी दूंगा तो दोस्तों अब ज्यादा टाइम नहीं लेते हुए चलिए शुरू करते हैं

 call forwarding
call forwarding
Third party image reference

कॉल फॉरवर्ड क्या है

दोस्तों कॉल फॉरवर्ड वो माध्यम है जिस से अगर आप की कोई सिम में टावर नहीं आता हो या वो सिम बंद हो गया हो और उस सिम में आप के इंपॉर्टेंट कॉल आते हो तो आप उस सिम के नबर को फॉर वर्ड करके दूसरी सिम में डाल सकते हो इस से क्या होगा अगर आप की सिम बंद है या उस सिम में नेटवर्क नहीं आ रहा हो तो उस सिम की कॉल फॉरवर्ड होकर आपके दूसरे सिम में आ जाएगी और अगर आप की सिम चालू है तो वो फॉरवर्ड नहीं होगी और वो कॉल उसी सिम में आएगी

कॉल फॉरवर्ड के फायदे

1.इस से आप की सिम में नेटवर्क नहीं होगा तब भी आप की कॉल दूसरी सिम में आ सकती है
2.दोस्तों कॉल फॉरवर्ड से आप अपनी इंपॉर्टेंट कॉल को कभी भी लेने से चूक नहीं पाएंगे और आप अपनी इंपॉर्टेंट कॉल किसी भी sim से ले पायेंगे
3.दोस्तों अगर आप की सिम खराब हो गई है तब भी कॉल फॉरवर्ड चालू रहती है अगर आप अपनी सिम को 30 दिनों के अंदर अंदर वापस ले लेते है तो कॉल फॉरवर्ड चालू रहती है नहीं तो 30 दिनों के बाद कॉल फॉरवर्ड बंद हो जाती है
4.दोस्तों आप कॉल फॉरवर्ड घर बैठे चालू करवा सकते है एक कोड नंबर पर कॉल कर के चालू करवा सकते है

जियो सिम में कॉल फॉरवर्ड कैसे करे

दोस्तों जियो सिम में कॉल फॉरवर्ड चालू करवाने के लिए मेंने नीचे कुछ स्टेप्स दिये है आप उन स्टेप्स को फॉलो कर के कॉल फॉरवर्ड करवा सकते है
स्टेप. 1
दोस्तों कॉल फॉरवर्ड करवाने के लिए आप को जिस सिम से फॉरवर्ड करवाना है उस सिम को लेे
स्टेप.2
अब आप को *403*<10 अकों का मोबाइल नंबर> डाइल करना है
स्टेप.3
अब एक कंप्यूटर रिकॉर्ड आवाज में आप को कॉल फॉरवर्ड करवाने के लिए 1 दबाना को कहा जाएगा आप 1 नंबर दबा दे
स्टेप.4
जैसे हीआप एक नंबर दबा देगे तो आप का कॉल फॉरवर्ड होने को तैयार हो जाएगी
अब चेक करने के लिए अपनी जियो नंबर को बंद कर दे और और फारवर्ड सिम को मोबाइल में डाल ले आप अब आप अपने जियो फोन नंबर पर कॉल करे और एक कंप्यूटर रिकॉर्ड आवाज आएगी कॉल फॉरवर्ड से बोलेगे और आप की जियो सिम की call दूसरे फॉरवर्ड नंबर पर चली जाएगी
तो दोस्तों आप को हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमैंट जरूर करे अगर आप को हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो आप हमे फॉलो कर सकते है
जय हिन्द वन्दे मातरम 

0 Response to "Mobile phone ki ye satting kbi bhi important call missed nhi hogi "

Post a Comment

Article Top Ads

Central Ads Article 1

Middle Ads Article 2

Article Bottom Ads