Blogger में Google Amp Setup कैसे करे ? Full Information

Ad Code Here

क्या आप जानना चाहते है की  Google Amp क्या है और इसका Blogger Blog में Setup कैसे करे इसके बारे में जानना चाहते है तो आपने सही Post को चुना है। आज के इस Interesting और बहुत ज्यादा Trending Topic या आप इसको Viral Topic भी बोल सकते है के बारे में हम आज पूरी Details में जानकारी देंगे और आपको इसे अपने Blogger Blog में कैसे लगाना है इसके बारे में भी Step By Step सारी जानकारियाँ देंगे जो आपके Blog के Visitor को बढ़ने के साथ साथ आपके Blog को Google में 1 Page पर Rank करने के लिए भी बहुत जरुरी है तो आइये अब हम अपने Post को Start करते है।

Blogger में Google Amp Setup कैसे करे ?Full Information 

blogger-me-google-Amp-kaise-lgaye

Google Amp को Blogger में Setup करने से पहले आपको ये जानना बहुत जरुरी है की ये क्या है और ये कैसे आपके Blog की Traffic बढ़ाने के लिए उपयोगी है जिससे In Feature आपको इसके बारे में कोई भी Doubt नहीं होगा और आप इस New Feature का पूरा लाभ उठा पाएंगे। 

Google Amp क्या है। 

ये Google के दुवारा चलाई गई एक Service है जिसकी help से आप अपने Wabsite या Blog को जल्दी Load करवा सकते है Google Amp का Full From Accelerated Mobile Pages ये एक opensource Severs है और इसका इस्तेमाल आप Free में कर सकते है इसका main Use है ऐसी Wabsite या Blog को Mobile Friendly बनाना जिन Site का Load Time बहुत ज्यादा है और उनके Wab page के Loading Time को काम से काम करना। 
google ने इस Service को एक Application की तरह बनाया है जिससे आप अगर इस Application को अपनी Site में install कर लेते है तो ये आपके loading Time को Boost up कर देती है और साथ ही अगर आपके Blog site में कोई  Audio Video ,या कोई Pdf file है जिनको Load होने में और फिर Play होने में बहुत ज्यादा Time लगता है तो आप इस Severs का इस्तेमाल कर सकते है इसके Use से Blog site के loading होने की सारी Problem  ठीक हो जाएगी। 

Accelerated Mobile Pages site को fast Load कैसे करता है ?

अगर आप Google Search का Use करते है तो आप ये तो जानते ही होंगे की गूगल अपने Fist page पर केवल उन्ही Site को Show करता है जो की Google के Fist Page Par Rank करने के सारें Test Clear कर रहा हो और वो google के सभी Terms & Condition को Full Fill करता हो। 

लेकिन इसमें कुछ ऐसे site नहीं आ पाते जिन्होंने बाकि तो सारे Terms & condition को ध्यान में रखकर अपने Page को Implement किया है लेकिन वो Load लेन में बहुत ज्यादा टाइम लगते है इसलिए उन साइट पर अच्छा Content होने पर भी वो Fist Page पर नहीं rank कर सकते है। जिससे Google के User को Quilty content नहीं मिल पता है इसलिए Google ने अपने User को Quilty Content देने के लिए इस Service को Launch किया जिसमे कोई भी Free में अपने Blog और Wabsite की Loading Speed को Increase करके Fist Page पर अपने Quilty Content वाले पेज को रैंक कर सके। 
Google Amp किसी भी Blog Site की speed को Rank करने के लिए User जो उस blog का Article पढ़ना चाहता है उसको केवल वो ही  Important content show करवाता है जिसकी यूजर को जरुरत हो जिससे कोई भी Wab page काम से काम Net speed पर load हो जाता है जिससे कोई भी उससे Article को जल्दी और आसानी से पढ़ लेता है। तो अब आप Google Amp के बारे में कुछ बाते जान चुके होंगे और उसके आगे में आपको  Amp Them को अपने Site में कैसे लगते है इसके बारे में जानकारी देना चाहता हूँ। 

Blogger में Google Amp Setup कैसे करे ? 

अगर आप अपने blogger Site में Accelerated Mobile Pages को Install करना चाहते है तो आपको में निचे कुछ Steps बताउगा आपको उन सभी Steps को ध्यान से One By One Follow करना है जिससे आप आसानी से किसी भी Blog site पर इसको Implement करके site को Rank कर सके। 

अगर आप Blogger blog के लिए Amp लेना चाहते है तो आपको Amp Blogger Them को Download करना पड़ेगा इसमें आपको Free और Paid दोनों Type की Them मिल जाएगी लेकिन आज हम इस पोस्ट में Free Them का Use करने वाले है जिससे अगर किसी Blogger के पास Them Buy करने के पैसे नहीं है तो वो भी इस पोस्ट की Help से Free them का Use कर सकता है। 

लेकिन अगर आप paid Them को Buy करके अपने Blogger Blog में लगाना चाहते है तब भी इस पोस्ट के Steps आप Follow कर सकते है क्योकि आज जो में Steps बताने वाला हु वो दोने Method में Same Work करेंगे चाहे आप Paid Them का Use करो या Free Them का use करो। 



 Step: 1  Download Amp Blogger Them

Them को Download करने के लिए आपको में निचे एक Download Link दे रहा हु वहाँ पर आपको बहुत सारी Them मिल जाएगी आपको जिस किसी भी Them को download करना है उसको download कर ले।


 Step: 2  Open Zip File 

जब आप इस Them को download कर ले। उसके बाद आपको एक zip File मिलेगी जहाँ पर आपने इसको Download किया था अब आपको किसी भी Zip File Extractor से इस File को ओपन करना है Open करने के बाद यहां पर आपको बहुत सारी File मिलेगी आपको उन File मे से जिस फाइल का Extensions  . Xml हो उसको अपने blogger की them में upload करना है। 

 Step: 3  Upload Them in Blogger 

अब आपको अपना Blogger Open करना है और उसमे आपको Edit Html में जाना है। Edit Html में जाने के बाद आपको सबसे पहले अपनी Them का Backup लेना है। Backup लेने के बाद आपको Upload Them पर Click करना है और जिस File को आपने Download किया था उसको Open करना है और उसमे . Xml वाली File को यहां पर Upload करना है। जैसे ही आपकी file 100% upload हो जाये उसके बाद आपको Save Blogger Them पर click करके अपनी Them को save करना है। 


 congratulation:  अब आपके Blog में Amp Template fully upload हो गया है अगर आप इसका preview देखना चाहते है तो अपने site के link पर जाकर देख सकते है। तो दोस्तों आशा करता हु की आपको हमारा आज का ये पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपकी कुछ हेल्प हुई है अगर आप ऐसे ही Tech पोस्ट हर दिन पढ़ना चाहते है तो आप हमारे blog Nuswami Technical को Subscribe कर सकते है जिससे आप एक कदम और Technology की तरफ बढ़ सके।

2 Responses to "Blogger में Google Amp Setup कैसे करे ? Full Information "

Article Top Ads

Central Ads Article 1

Middle Ads Article 2

Article Bottom Ads