Online Shopping Security 8 Safety Tips ऑनलाइन शापिंग सुरक्षा, बचाव

Ad Code Here

नमस्कार दोस्तों कैसे है आज के इस पोस्ट में हम आपको Online Shopping Security 8 Safety Tips के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। तो अब ज्यादा Time ना लेते हुए चलिए सुरु करते है। 


Online-Shopping-Security-8-Safety-Tips

आज कल इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बाजार जाकर सामान ख़रीदना या अपने और परिवार के लिए shopping करना बहुत ही मुश्किल हो गया है, फिर भी कभी कभी हमको घर की लिए shopping  करने की जरुरत पड़ती है इसमें हम online shopping का सोचते है परन्तु अगर आप online shopping का सोच ही रहे है। 



तो आज हम आपको online shopping और उसमे होने वाले 
Fraud से बचने और Safe shopping करने के कुछ Tips देंगे जिस से आप online Fraud से बच सकते है। 

Online Shopping security Tips

Cash On Delivery  Option Choose करे: 1 
अगर आप कभी भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपको cash on delivery के option को लेना चाहीये क्योकि अगर कोई गलत shopping site पर आप अपना account Details डालते है तो वो आपकी इस इनफार्मेशन का इस्तेमाल आपका bank account हैक करने में use कर सकता है और आपके अकाउंट में जो भी पैसा है उसको चुरा सकता है इसलिए में आपको केवल cash on Delivery के दुवारा शॉपिंग करने की सलाह दुगा। 

Fake Site से shopping ना करे : 2 

अगर आप ऑनलाइन shopping में अपने account या detail को safe रखना चाहाते है तो आप किसी भी Fake या new site से shopping ना करे आप Amazon, Flipcart, HomeShop 18 जैसी मशहूर और ज्यादा भरोसेमंद shopping site पर सामन खरीदे ये wabsite अपने User को अच्छा product और service provide करवाते है, और आपकी personal details की भी पूरी security रखते है। 

Safe shopping के लिए Credit card का Use करे : 3 

safe shopping के लिए आप हमेशा debit card की जगह Credit Card का use करे क्योकि Debit card में जो पैसा है वो आपके account में है और credit card में जो पैसा है वो Bank का है जो आपके अकाउंट से ज्यादा secure है और उसमे कोई भी चोरी या या फ्रॉड स्कैम करना बहुत ही मुश्किल है जिस से कोई भी हैकर आपके पैसे को आसानी से नहीं उड़ा सकता। 

Shopping site क्या detail ले रही है उसको धयान दे : 4 

आप जब भी कोई साइट में अपना product book करते हो तो आप cash on delivery के Option को Select करने के बाद ये ध्यान दे की साइट आप से क्या Details मांग रही है और अगर कोई साइट आपसे आपके phone Number ,Email id, और Address के आलावा कुछ और मांगे तो आप को उसके नियम और शर्तो को ध्यान से पढ़ना चाहिए कहि साइट आपसे आपके account की personal Detail न मांग ले जिससे वो आपको कोई हानि पहुंचा सके।  

Strong Password use करे : 5 

Online शॉपिंग के दौरान अगर आप कोई Wabsite में अपना Caustmer Account Create करते हो तो आपको अपने account के password को Strong बनाना चाहीये इसके लिए आप निचे दिये गये password का Examples ले सकते है। 

Example password Tu@2453@jfd 

ऐसे पासवर्ड को hack करना  बहुत ही मुश्किल Process है और हर कोई इसको हैक नहीं कर सकता है और साथ ही आप हर महीने अपने Password को Update करे ताकि कोई पासवर्ड हैक भी कर ले तो वो password उसके ज्यादा Time तक काम ना आये। 

Product Price Check करे : 6 

कोई भी Shopping Site से Product Buy करने से पहले आप उस प्रोडक्ट को दूसरी साइट में जरूर चेक करे ताकि आपको पता लग जाये की उस प्रोडक्ट की Actual Price क्या है और ये आपको कितना सस्ता या महंगा मिल यह है इस से आपको Product की Actual Price का पता चल जायेगा और आप कभी भी Loss में नहीं जायेगे। 

Check Product Return Policy : 7 

Product को Buy करने से पहले आप ये check कर ले की जिस site से आप product Buy कर रहे है उसमे Product Return Policy है या नहीं है और अगर है तो उस Policy की क्या Trams & Condition है ताकि अगर आप कोई भी Product खरीद लेते है तो आपको अगर वो पसंद ना आये तो आप उसको Return कर सके और आपके पसे वापस मिल जाये। 

Don"t Use Public and Free Wifi Network : 8 

अगर आप कहि पर Trevel कर रहे है और आप के पास internet नहीं है तो आप Public या free wifi को Use करने की सोचेंगे ऐसे में अगर आपने public Wifi का use किया तो आपका account hack हो सकता है और अगर आपके पेमेंट करते समय कनेक्सन Error आ गया तो आपके account से तो पैसे pay हो जाएगे और साइट में पैसे pay करने pending में show करेंगे इससे आप अपने पैसे loss भी कर सकते है। 
 
Conclusion :-  
                         तो दोस्तों इस पोस्ट का एकमात्र मोटिव है की अगर आप Online Shopping करते है तो आप ऑनलाइन धोखा-धड़ी से कैसे बच सकते है और आप एक Safe Shopping कर सके और अपने time और अपनी एनर्जी को बचा सके। 




तो दोस्तों आपको हमारा आज का Post कैसा लगा हमे comment कर के जरूर बताये और अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा है तो इस Post को अपने Friend और feamily के साथ share जरूर करे और अगर आपको लगता है की हम आपके दस्ती के काबिल है तो आप Nuswami Technical को >> Subscribe << पर क्लिक कर के हमारे परिवार में जुड़ सकते है और सारे टेक्निकल पोस्ट पढ़ सकते है.

Thunk you !......

0 Response to "Online Shopping Security 8 Safety Tips ऑनलाइन शापिंग सुरक्षा, बचाव"

Post a Comment

Article Top Ads

Central Ads Article 1

Middle Ads Article 2

Article Bottom Ads