man in the middle attack क्या है और ये attack कौन करता है
Ad Code Here
हेलो दोस्तों आज हम hacker के सबसे खतरनाक attack man in the middle attack के बारे में चर्चा करेंगे तो चलिए सुरु करे
इस पोस्ट में हम आपको man in middle attack से बचने के तरीके भी बताने वाले है जिससे आप अपने डाटा को हैकर्स से सुरक्षित रख सकते है।
दोस्तों जैसा की हैकर्स के इस हमले का नाम मिडल मैन अटैक है मतलब कोई ऐसा इंसान जो बीच में हो। इस हमले का काम भी कुछ ऐसा ही है।
इस हैकिंग के तकनीक में एक ब्लैक हैट (black hat) हैकर दो लोगो के बीच में बैठा होता है और वो दोनों लोगो के डेटा को उनसे पहले एक्सेस करके खूद पढ़कर उसमे कुछ फेर बदल करके फिर अगले इंसान को भेज देता है।
उदहारण के लिए मान लीजिए की मैंने आपको एक ईमेल भेजा जिसमे मैंने लिखा की मुझे आपका स्वभाव बहुत अच्छा लगा और मैं आपका दोस्त बनना चाहता हूँ।
ऐसा ईमेल लिखकर मैंने आपको भेज दिया तो वो मेरे कंप्यूटर से तो चला जायेगा पर आप तक पहुचने से पहले वो सन्देश किसी और आदमी मतलब की हैकर के पास पहुँच जायेगा और उसके बाद वो उस मैसेज को अपने हिसाब से बदलकर आपको भेज देगा।
उदहारण के लिए मान लीजिए की मैंने आपको संदेश में ये लिखकर भेजा था की मुझे आपका स्वभाव पसंद आया और मैं आपका दोस्त बनना चाहता हूँ।
तो अगर वो हैकर चाहे तो ऐसा भी लिख सकता है की मुझे आपकी शकल बिल्कुल पसंद नहीं!
इससे आपको जो मैसेज या ईमेल मिलेगा उसमे ईमेल का पत्ता भी मेरा होगा पर जो मैसेज है वो हैकर द्वारा बदल दिया गया होगा।
इसी तरह अगर आप मेरे ईमेल का रिप्लाई करेंगे की ऐसा क्यू कह रहे हो? तो फिरसे ये मैसेज हैकर के पास जायेगा जहाँ से वो उसे बदल देगा और फिर आगे मुझे भेज देगा।
ऐसे में हम दोनों को लगेगा की हम दोनों ही बात कर रहे है पर असल में हमारी हर एक बात बिच में बैठे एक black hat hacker से होकर गुजरेगी और हम दोनों को जो भी मैसेज मिलेंगे वो हैकर द्वारा भेजे गए मैसेज होंगे।
इस तरह से ये man in the middle attack होता है जो की बहुत ही खतरनाक होता है। इससे किसीके भी बीच बड़ी आसानी से झगड़ा हो सकता है या कोई हैकर इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है।
उदहारण –
अगर आपने किसी आदमी को जॉब के लिए मैसेज किया और वो मैसेज हैकर के पास चला गया तो उसके रिप्लाई में वो हैकर आपसे पैसे भी मांग सकता है। वो बोल सकता है की हमारे कंपनी में जॉइन होने के लिए आपको पचास हजार रूपए देने होंगे। ऐसे में हमें लगेगा की ये ईमेल उस आदमी से आया है जिसको हमने जॉब के लिए मेल किया था जब की असलियत में वो हैकर द्वारा भेजा गया होगा। अगर संक्षिप्त स्वरुप में बताना हो तो man in middle attack के चपेट में आने के बाद हमारे और सामने वाले व्यक्ति के बीच कोई संदेश वहन होता ही नहीं है। बल्कि दोनों के बीच में बैठा हैकर ही दोनों तरफ के मैसेज को देखकर अपने हिसाब से मॉडिफाई कर देता है और फिर आगे वाले को भेज देता है। अब यहाँ तक तो आम बात है की दो लोग बातें कर रहे है तो एक हैकर उनकी बातें पढ़ सकता है और बदल सकता है। पर जितना आप सोच रहे हो, man in middle attack उससे कई ज्यादा खतरनाक और घातक है। यहाँ तक तो ठीक है की हैकर अगर हमारे मैसेज बदल भी दे तो हम उस आदमी से फ़ोन पर बात करके या आमने सामने मिलकर उसको बता सकते है की जो कुछ हुआ वो man in middle attack के कारण हुआ। पर अगर यही बात किसी बड़े नामांकित कंपनी के बारे में हो तो?? मान लीजिए की किसी हैकर को आपके बैंक की गोपनीय जानकारी चाहिए हो तो ऐसे में वो बड़े आसानी से man इन middle attack का इस्तेमाल करके आपसे वो जानकारी हासिल कर सकता है। आपको इसकी भनक तक नहीं लगेगी की कब आपने खुद अपने ही हाथों से अपने बैंक खाते की जानकारी एक हैकर के हवाले कर दी
दोस्तों आज का ब्लॉग इतना ही अगर आप को man in the middle attack के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो हमे कमैंट जरूर करे
Thank you or good bay
0 Response to "man in the middle attack क्या है और ये attack कौन करता है "
Post a Comment