Ghar bethe mobile nomber ko aadhar se link krao
8 Jan 2018
Add Comment
Ad Code Here
दोस्तों सिम को आधार से लिंक करवाना बहुत ही आसान हो गया है अब आप घर बैठे ही किसी भी मोबाइल से कोई भी कम्पनी की सिम को आधार से लिंक करा सकते है चाहे वो सिम जिओ किहो चाहे किसी और कम्पनी की हो तो दोस्तों आधार को मोबाइल से वेरिफिकेशन करने के ली ये आप को 2 चीजों की आवशयकता होगी
(1)आधार कार्ड (2)मोबाइल नम्बर
सिम को को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए निचे दये गये स्टेप को फॉलो करें- सबसे पहले आप 14546 नम्बर पर कॉल करो
- जब आप कॉल करोगे तो एक कंप्यूटर जेनरेटर आवाज आएगी जिसमे आप को अपनी भाषा सेलेक्ट करनी होगी
- अब आप से 12 डिजिट का आप का आधार नम्बर डालने को कहा जायेगा आप 12 डिजिट का आधार नम्बर डाल कर # दबा दे
- अब आपके आधार कार्ड में जो नम्बर दिया है उस में 4 या 6 डिजिट का OTP आएगा आप को ये OTP डाल कर # दबा देना है
- अब आप के मोबाइल नम्बर में आधार कार्ड लिंक हो गया है उसका एक sms आएगा और आपका मोबाइल नम्बर पूरी तरह से आधार से लिंक हो जायेगा
धनयवाद
Genrerating Link.... 15 seconds.
Your Link is Ready.
0 Response to "Ghar bethe mobile nomber ko aadhar se link krao"
Post a Comment